Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में बिजली कटौती और लो वोल्टेज बनी समस्या, ग्रामीणों ने किया बिजली कार्यालय का घेराव

image

Apr 30, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में बिजली कटौती और लो वोल्टेज एक बडी समस्या बन गयी है, आए दिन बिजली कटौती से परेशान होकर लोगों ने अब सडक पर उतरना शुरु कर दिया है, खासकर जिले के मैनपुर और देवभोग में बिजली की सबसे ज्यादा समस्या है।

मैनपुर में बिजली कार्यालय का घेराव
ग्रामीणों की माने तो जितने समय बिजली आती है उससे कहीं ज्यादा ज्यादा समय कटौती रहती है, यही नहीं जब बिजली रहती है तो भी लो वोल्टेज के कारण वे उसका फायदा नही उठा सकते। कटौती से नाराज ग्रामीण मैनपुर में बिजली कार्यालय का घेराव तक कर चुके है।

देवभोग में ग्रामीणों की बैठक
गौरतलब है कि बीते दिनों देवभोग में भी नाराज ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुयी है, जिसमें अमलीपदर, धुरवागुडी और गोहरापदर क्षेत्र के 47 गॉवों से एक एक व्यक्ति ने हिस्सा लिया, और ये निर्णय लिया की संघर्ष समीति बनाकर लडाई लडी जायें।

ग्रामीणों के मुताबिक
बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि संघर्ष समीति एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 7 दिन का एल्टीमेटम देंगी। यदि इसके बाद भी बिजली कटौती में कोई सुधार नही हुआ तो वे अपने घरों में लगे मीटर निकालकर सडकों पर बिछा देंगे। बैठक में पहुंचे देवभोग सब डिविजन के जेई सीएस जगनायक भी ग्रामीणों की समस्या से सहमत है और इंदागांव में 132 केवी कनेक्शन स्थापित होने पर ही ग्रामीणों की इस समस्या का स्थाई समाधान बता रहे है।