Loading...
अभी-अभी:

करोड़ों की ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग कर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला उजागर

image

May 31, 2019

सत्या राजपूत : राजधानी रायपुर में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के करोड़ों की ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग कर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप रेलवे के कर्मचारी पर लगा है। दरअसल मामला DRM दफ़्तर से कुछ दूर गोंदवारा फाटक क्षेत्र का है, जहाँ  रेलवे की ज़मीन पर कथित बिल्डर और रेलवे कर्मचारी ने अवैध क़ब्ज़ा कर लोगों को बेच दिया है।

बता दें कि रेलवे की ज़मीन का पूरे नियमनुसार कागज़ात के साथ रजिस्ट्री भी किया गया है, जिससे रेलवे की ज़मीन पर कथित मकान मालिकों के पास उस ज़मीन के दस्तावेज़ उपलब्ध है और वहाँ के लोगों ने बताया कि रेलवे का लैंडमार्क पोल को दलालों द्वारा कही भी लगा देते हैं। ऐसी सूरत में सवाल यह उठता है कि आखिरकार रेलवे की ज़मीन का निजी काग़ज़ात कैसे बना। इस तमाम मुद्दे पर ग्राउंड ज़ीरो गोंदवारा जाकर हमारे स्वराज संवाददाता सत्या राजपुत ने जायज़ा लिया।