Loading...
अभी-अभी:

एटीएम ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

May 31, 2019

संदीप सिंह : लोरमी में अंतरराज्यीय एटीएम से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें लोरमी के भारतीय स्टेट बैंक में स्थानीय महिला मथुरा यादव का पति नए एटीएम का नया पिन नंबर जारी करने आया था जिसके अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए यूपी के एक युवक शुभम गुुप्ता द्वारा एटीएम कार्ड क्लोनिंग करके ठगी करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन उससे पहले ही एटीएम गार्ड की सतर्कता से युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। 

वहीं आरोपी का अन्य साथी जो की एटीएम के बाहर ही खड़ा था वो फरार होने में कामयाब रहा। आरोपी शुभम गुप्ता से पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ शुरू की तो वो पहले पुलिस को गुमराह कर रहा था जिस पर पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की। पूछताछ पर उसने बताया कि हम लोग गिरोह बनाकर इस तरह के वारदात को अंजाम देते है और अभी तक 15 स्थानों में वारदात कर चुके है। 

लोरमी थाना प्रभारी ने बताया कि ये अंतरराज्यीय गिरोह है जो कि प्रायः ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं इनके द्वारा एटीएम के नए पिन जनरेट करने आने वाले लोग जिन्हें इसकी जानकारी नही होती उन्हें मदद करने का बहाना बनाकर उनसे ठगी करते है। ये सभी आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश के हैं। फिलहाल रायपुर में किराए के मकान में रहते हैं और वहीं से निकलकर वारदात को अंजाम देते हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि इनके द्वारा मुख्यतः राजनांदगांव,कवर्धा,बेमेतरा और मुंगेली जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में ही वारदात किये है। फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस ने रिमांड में जेल भेज दिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस गरगर्मी से कर रही है।