Loading...
अभी-अभी:

बीनाः एक्सप्रेस ट्रेनों में हुई लाखों की चोरी का नहीं हो सका अभी तक खुलासा

image

Jul 8, 2019

अशफाक अंसारी- दरअसल में बीना रेलवे स्टेशन पर 23 जून को श्रीधाम एक्सप्रेस में 1 किलो सोना और 6 लाख नगद की चोरी हुई थी। उसके ठीक 8 दिन बाद मंगला एक्सप्रेस में करीब अज्ञात चोरों द्वारा एक यात्री को निशाना बनाया गया था। जिस में अज्ञात चोरों के द्वारा साढ़े ₹3 लाख नगद और कुछ एटीएम कार्ड को चुराया गया था, लेकिन जीआरपी के सुस्त रवैया के चलते 15 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे।

जीआरपी की सुस्त कार्रवाई से यात्रियों में असुरक्षा का भाव

आए दिन हो रही ट्रेनों में चोरी की घटनाओं से यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जहां श्रीधाम एक्सप्रेस में हुई एक किलो सोने और छ लाख नगद की चोरी को पुलिस संदिग्ध मान रही थी तो वहीं मंगला एक्सप्रेस में हुई लाखों की चोरी में जीआरपी क्यों नाकाम साबित हो रही है। फिलहाल जीआरपी पुलिस की जांच कछुए की चाल चल रही है जो अभी चोरों के गिरेबान से कोसों दूर है। हालांकि कछुए की चाल से चल रही जीआरपी की जांच के बावजूद भी पुलिस के अधिकारी मंगला एक्सप्रेस एवं श्रीधाम एक्सप्रेस के मामले का जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं।