Dec 5, 2025
नारायणपुर जंगल में मौत को मात! 9 किलो के तीन खतरनाक कुकर बमैन कुकर बम बेअसर, जवानों ने बचाई सैकड़ों जानें
नारायणपुर। बस्तर के घने जंगलों में आज फिर सुरक्षाबलों ने मौत को ठेंगा दिखा दिया। माओवादियों ने जिस खूंखार साजिश को अंजाम देने के लिए तीन शक्तिशाली प्रेशर कुकर बम जमीन में दफन किए थे, उसे बीडीएस टीम ने समय रहते खोज निकाला और मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। एक भी जवान को खरोंच तक नहीं आई।
3 कुकर बम, 9 किलो विस्फोटक – एक कदम दूर थी तबाही
सूचना मिली थी कि छोटे डोंगरे थाना क्षेत्र के तोयामेटा-पदबेड़ा जंगल में माओवादी दस्ते ने आईईडी प्लांट किए हैं। मुखबिर की निशानदेही पर आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी, नारायणपुर बीडीएस और डॉग स्क्वॉड के साथ फोर्स पहुंची। माड़ीन नदी किनारे पगडंडी पर तीन कुकर बम बरामद हुए। हर बम में करीब 3 किलो विस्फोटक भरा था। बम इतने संवेदनशील थे कि उन्हें कहीं ले जाना भी खतरे से खाली नहीं था। टीम ने तुरंत मौके पर ही तीनों को सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया।
नक्सलियों में खौफ, जवानों में जोश
एसपी नारायणपुर ने कहा, “नक्सली अब जान चुके हैं कि उनका अंत नजदीक है। इसलिए जगह-जगह बम बोकर अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारे जवान हर साजिश को नाकाम कर रहे हैं।” क्षेत्र में अभी भी बड़े स्तर पर सर्चिंग जारी है।








