Dec 5, 2025
इंडिगो की उड़ानें ठप: देशभर में 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर!
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानें लगातार चौथे दिन पूरी तरह चरमराई हुई हैं। दिल्ली के बाद अब चेन्नई एयरपोर्ट से भी सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम समेत कई बड़े हवाई अड्डों पर सैकड़ों फ्लाइट्स या तो कैंसिल हैं या घंटों देरी से चल रही हैं। हवाई यात्रियों के लिए ये दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं।
आज रात से सुबह तक 32 फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों में हाहाकार
5 दिसंबर की मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक इंडिगो ने अकेले 32 उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें 16 आने वाली और 16 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। नागपुर-पुणे फ्लाइट को हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट्स कैंसिल और 6 घंटों देरी से चल रही हैं। यात्री एयरपोर्ट पर सामान के ढेर के बीच फंसे हुए हैं।
500 से ज्यादा फ्लाइट्स आज रद्द, कुल आंकड़ा 1000 पार
आज पूरे देश में इंडिगो की 500 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं। दिल्ली से सारी घरेलू फ्लाइट्स बंद, बेंगलुरु में 100 से ज्यादा, हैदराबाद में 90 से अधिक उड़ानें कैंसिल। मंगलवार से शुरू हुआ ये संकट अब तक लगभग 1000 फ्लाइट्स को निगल चुका है। चौथा दिन बीतते-बीतते यात्री थक-हारकर चीखने-चिल्लाने लगे हैं।
एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, भूखे-प्यासे घंटों इंतजार
देरी और कैंसिलेशन की वजह से हवाई अड्डों पर सूटकेस का अमबार लग गया है। कई यात्री बिना खाना-पानी के 8-10 घंटे से ज्यादा फंसे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे खराब है। काउंटर पर इंडिगो स्टाफ से बहस, गुस्साए यात्रियों का हंगामा और रोते-बिलखते लोग – हर बड़े एयरपोर्ट का यही आलम है।
आखिर कब थमेगा ये संकट?
यात्री परेशान हैं, बुकिंग कैंसिल हो रही है, छुट्टियां बर्बाद हो रही हैं, बिजनेस मीटिंग्स मिस हो रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर #IndiGoChaos ट्रेंड करा रहे हैं। अभी तक एयरलाइन की ओर से कोई स्पष्ट वजह या ठोस समाधान नहीं आया है। यात्रियों का सिर्फ एक सवाल है – हम कब तक यूँ सड़क पर आएंगे?








