Dec 5, 2025
दो साल, ढेर सारी उपलब्धियाँ: मोहन यादव ने विधायकों को सुनाया ‘मिशन 2028’ का पूरा खाका!
भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में आज भाजपा विधायक दल की सबसे महत्वपूर्ण बैठक हुई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने विधायकों के सामने अपने दो साल का शानदार रिपोर्ट कार्ड पेश किया और अगले तीन साल का आक्रामक रोडमैप भी रख दिया। बैठक में मंत्रियों से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सभी बड़े नेता मौजूद रहे। माहौल ऐसा था मानो 2028 की जीत का ब्लूप्रिंट अभी से तैयार हो गया हो!
किसान-युवा-महिला सबके लिए बड़े फैसले, अब तेज रफ्तार विकास का टारगेट
सीएम ने बताया कि दो साल में किसानों की कर्जमाफी, युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार, महिलाओं के लिए लाड़ली बहना जैसी योजनाएँ, शिक्षा-स्वास्थ्य में क्रांतिकारी कदम और उद्योगों को लाने में रिकॉर्ड सफलता मिली है। अब अगले तीन साल में औद्योगिक निवेश को दोगुना करना, लाखों नए रोजगार पैदा करना, स्मार्ट सिटी-स्मार्ट विलेज बनाना और इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने का मेगा प्लान तैयार है।
संगठन को दी ‘जागो-भागो-जिताओ’ की मंत्र, हर बूथ तक पहुंचने का आदेश
मोहन यादव ने साफ कहा, “अब आराम नहीं, सिर्फ काम। हर विधायक जनता के बीच रहे, सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।” संगठन को और मजबूत करने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने और 2028 के लिए अभी से जमीनी तैयारी शुरू करने के कड़े निर्देश दिए गए।
बैठक के बाद सभी विधायक उत्साह से लबरेज नजर आए। संदेश साफ है; मध्यप्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार अब चौथे गियर में है और 2028 में फिर प्रचंड बहुमत का लक्ष्य लेकर चल रही है!
https://youtu.be/wMZ23vlJo34?si=ucrFkm0-9qIEDuzY








