Loading...
अभी-अभी:

चाय की सफल खेती के बाद प्रशासन ने शुरू की पहल, जानिए पूरी खबर..

image

Sep 29, 2019

संतोष गुप्ता : जशपुर जिले में चाय की सफल खेती के बाद अब जिला प्रशासन ने यहां काफी की खेती को लेकर प्रशासनिक पहल शुरू कर दी है, ताकि चाय के साथ-साथ जिले के आदिवासी किसानों को काफी की खेती से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके। जिले में काफी की खेती की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने रिसर्च काफी बोर्ड आफ इंडिया, बेगलूरू के संचालक को सर्वे एवं तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। रिसर्च काॅफी बोर्ड आफ इंडिया ने इसके लिए न सिर्फ सहमति दी है बल्कि अपने तीन विशेषज्ञों की टीम को जशपुर भेजकर इसके लिए आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराने को भी कहा है। 

रिसर्च काॅफी बोर्ड आफ इंडिया बेंगलूरू के डायरेक्टर ने इस संबंध में जारी आदेश की प्रति वनमण्डलाधिकारी जशपुर को प्रेषित करते हुए इस बात का उल्लेख किया है कि जशपुर जिले में काॅफी की खेती के संबंध में सर्वे अध्ययन एवं तकनीकी मार्गदर्शन के लिए शीघ्र ही काॅफी बोर्ड आफ इंडिया बेंगलूरू के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. अतिकुर रहमान बोरा तथा वरिष्ठ अधिकारी अजित कुमार राउत एवं समला रमेश जशपुर आएंगे और स्थानीय अधिकारियों के साथ काफी की खेती के बारे में सर्वे व अध्ययन करेंगे। आपको बता दें कि जशपुर जिले की जलवायु एवं भौगोलिक  स्थिति चाय एवं काॅफी के लिए बेहद अनुकूल है।