Nov 21, 2025
दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी, अफ्रीका के पहले G20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग रवाना हो गए हैं। 21 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में वे भारत का पक्ष मजबूती से रखेंगे।
अफ्रीका में पहला जी-20 शिखर सम्मेलन
यह सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि यह महाद्वीप में आयोजित होने वाला पहला जी-20 शिखर सम्मेलन है। पीएम मोदी ने रवानगी से पहले कहा कि 2023 में भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता मिली थी, जिससे वैश्विक दक्षिण की आवाज मजबूत हुई है।
तीन महत्वपूर्ण सत्रों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री तीन प्रमुख सत्रों में अपनी बात रखेंगे। पहला सत्र समावेशी और सतत आर्थिक विकास पर केंद्रित है, जिसमें कोई पीछे न छूटे। दूसरा सत्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर होगा। तीसरा सत्र सभी के लिए निष्पक्ष और न्यायोचित भविष्य सुनिश्चित करने पर चर्चा करेगा।
आईबीएसए नेताओं की बैठक भी अहम
पीएम मोदी इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (IBSA) के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इस मंच पर तीनों देश वैश्विक दक्षिण के हितों को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे।
विकासशील देशों की आवाज बनेगा सम्मेलन
लगातार चौथा जी-20 शिखर सम्मेलन जो किसी विकासशील देश में हो रहा है, यह दर्शाता है कि वैश्विक मंच पर ग्लोबल साउथ की भागीदारी बढ़ रही है। भारत इस मौके का उपयोग समावेशी विकास, जलवायु न्याय और डिजिटल समावेशन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए करेगा।







