Nov 21, 2025
मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में किया FED EXPO 2025 का भव्य शुभारंभ
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक प्रदर्शनी ‘FED EXPO 2025’ का भव्य शुभारंभ किया। यह आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) तथा फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
भव्य उद्घाटन समारोह
गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गोविंदपुरा स्थित GIA एग्जिबिशन सेंटर पहुंचे और फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर FED EXPO 2025 का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उद्योग जगत के प्रमुख पदाधिकारी, व्यापारी और कई विदेशी मेहमान मौजूद रहे।
देश-विदेश की कंपनियां शामिल
इस प्रदर्शनी में भारत के साथ-साथ विदेशों की प्रमुख कंपनियां भी भाग ले रही हैं। रूस, ताइवान और ओमान के प्रतिनिधि और कंपनियां अपने उत्पाद एवं तकनीक प्रदर्शित कर रही हैं। इसके अलावा बीना रिफायनरी, एंड्रीज हाइड्रो, दौलतराम इंजीनियरिंग, क्रॉम्पटन ग्रीव्स, भारतीय रेल और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) जैसी बड़ी भारतीय कंपनियां भी स्टॉल लगा रही हैं।
व्यापार और निवेश के नए अवसर
तीन दिन तक चलने वाले इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश के नए अवसर तलाशना और उद्योगों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाना है। विभिन्न क्षेत्रों की नई तकनीक, मशीनरी और सेवाओं का प्रदर्शन यहां किया जा रहा है।
MSME को मिलेगा बढ़ावा
यह आयोजन विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रदेश को औद्योगिक रूप से और मजबूत बनाएंगे तथा रोजगार सृजन में बड़ी भूमिका निभाएंगे।







