Nov 21, 2025
खरगोन: जयस कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान में की जमकर तोड़फोड़, लाखों का नुकसान
रवींद्र परमार खरगोन : खरगोन जिले के झिरन्या में गुरुवार देर रात 50 से अधिक लोगों ने कंपोजिट शासकीय शराब दुकान पर हमला कर सैकड़ों बोतलें तोड़ दीं। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने दुकान के शटर तोड़े और अंदर घुसकर भारी उत्पात मचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिन में शुरू हुआ विवाद
दोपहर में जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) के ब्लॉक अध्यक्ष मगन जाधव अवैध शराब बिक्री का विरोध कर रहे थे। इस दौरान शराब ठेके के कर्मचारियों से उनकी कहासुनी हो गई जो मारपीट तक पहुंच गई। जाधव को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बदले की भावना से रात में हमला
मारपीट की घटना से आक्रोशित जयस कार्यकर्ता और समर्थक रात करीब 11 बजे बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे लोगों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और फिर अंदर घुसकर बोतलें फोड़नी शुरू कर दीं।
लाखों रुपये की शराब बर्बाद
कुछ ही मिनटों में दुकान में रखी सैकड़ों महंगी शराब की बोतलें चकनाचूर हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नुकसान 10-15 लाख रुपये से अधिक का हो सकता है। दुकान का फर्नीचर और काउंटर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
पुलिस और आबकारी विभाग की जांच शुरू
सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी सेमलिया गेहलोद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आबकारी विभाग की टीम भी पहुंची। दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
क्षेत्र में तनाव का माहौल
घटना के बाद झिरन्या और आसपास के इलाके में तनाव है। प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। जयस नेताओं ने इसे अवैध शराब के खिलाफ जनाक्रोश बताया है, जबकि प्रशासन इसे कानून अपने हाथ में लेने की घटना मान रहा है।







