Nov 21, 2025
दुबई एयर शो में भारत का Tejas Mk-1 क्रैश, डेमो फ्लाइट के दौरान पायलट की मौत
दुबई एयर शो में भारत का तेजस Mk-1 फाइटर जेट डेमोंस्ट्रेशन के दौरान क्रैश हो गया। भीड़ के सामने उड़ान भरते समय हुए इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुई, जब एयरक्राफ्ट दर्शकों के लिए परफॉर्म कर रहा था। हादसे के बाद एयर शो स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और इमरजेंसी टीमों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
परफॉर्मेंस के दौरान अचानक हादसा
तेजस Mk-1 फाइटर जेट शुक्रवार दोपहर डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिरा। जैसे ही विमान क्रैश हुआ, एयरपोर्ट के पास धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया, जिसके बाद प्रदर्शन तुरंत रोक दिया गया।
भीड़ में हड़कंप, बच्चों को पीछे हटाया गया
एयर शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे। हादसा देखते ही सुरक्षा टीमों ने तेजी से दर्शकों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया और इलाके को घेराबंदी में लिया।
तत्काल बचाव दल मौके पर पहुंचा
क्रैश के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और मेडिकल यूनिट्स मौके पर पहुंचीं। पायलट को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
तेल लीक वाले वीडियो की हकीकत आई सामने
हादसे से पहले सोशल मीडिया पर तेजस Mk-1 का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तेल लीक होने का दावा किया जा रहा था। हालांकि यह दावा गलत साबित हुआ। बताया गया कि विमान से नियमित प्रक्रिया के तहत कंडेंस्ड पानी निकाला जा रहा था, जो नमी वाले इलाकों में उड़ान से पहले किया जाता है।
तकनीकी क्षमता पर गलत दावे फैलाए गए
विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि वायरल दावों का उद्देश्य विमान की तकनीकी विश्वसनीयता को कमतर दिखाना था। जिस वीडियो को लीक बताया गया, वह वास्तव में सिस्टम्स से निकाले जाने वाले सामान्य पानी की प्रक्रिया थी, जिसका हादसे से कोई संबंध नहीं है।







