Loading...
अभी-अभी:

एकात्म यात्राः तांबे के लोटे की कीमत 210 वसूले जा रहे 1000रु.

image

Jan 19, 2018

**सीहोर**। जगतगुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना के उददेश्य से धातु संग्रहण के लिए प्रदेश में निकाली जा रही एकात्म यात्रा 20 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आएगी। एकात्म यात्रा के स्वागत के लिए आयोजकों द्वारा तांबे के लोटे दिए जाने हैं। जहां जहां से यात्रा गुजरेगी उन ग्राम पंचायतों को जनपद पंचायत द्वारा तांबे के लौटे वितरित तो किए जा रहे है, लेकिन निशुल्क वितरण के लिए आए इन लोटों की कीमत कई गुना अधिक ग्राम पंचायतों के सचिवों से वूसली जा रही है। गौरतलब है कि एकात्म यात्रा का 20 जनवरी को शहर में आगमन होगा । यात्रा में शमिल लोग चल समारोह के रूप में जिला मुख्यालय पर बालविहार मैदान में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंंचेंगे। जहाँ पर एकात्म यात्रा के सदस्य धातु संग्रहण का कार्य करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर एकात्म यात्रा को भव्य बनाए जाने की तैयारियां की जा रही है।इन्ही तांबे के लौटों को धातु संग्रहण के रूप में एकात्म यात्रा के सदस्यों को देना है, जिससे आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण हो सके। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक धातु का संग्रहण हो सके इसी उद्देश्य के लिए जनपद पंचायतों के माध्यम से तांबे के लोटे सभी पंचायतों को देने का निर्णय लिया गया, और जो वास्तविक कीमत हो उसे सचिवों से लिया जाए। इस पर गड़बड़ी उस समय उजागर हुई जब 210 रुपए कीमत के तांबे के लोटे को जनपद द्वारा 1000 रुपए में दिया जाने लगा। **फोन पर की रिकार्डिंग...** जब इस बारे में इस अवैध वसूली की खबर लगते ही स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ ने कई सचिवों से संपर्क किया तो बात करने पर हर सचिव ने इस बात को बताया कि हमसे 1000 रुपए के हिसाब से लौटे की कीमत वसूली गई, जब कैमरे के सामने बोलने को कहा तो सभी सचिव ने मना कर दिया और अपनी मजबूरी गिनाने लगे फिर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ संवादाता ने खुद सचिव बनकर दूसरे सचिवों से फोन पर बात की ओर फोन की रिकाडिंग की तब 2 सचिव की रिकाडिंग से इस बात की पुष्टि हुई कि एकात्म यात्रा के नाम पर सचिवों से 210 रुपए के लोटे के 1000 रुपए लिए गए हैं।