Loading...
अभी-अभी:

करोड़ों की शराब बोतलों पर चला बुलडोजर

image

Mar 24, 2017

इंदौर। आबकारी विभाग की टीम ने एक्सपायरी डेट की करोड़ों की शराब ट्रेंचिंग ग्राउंड में बुलडोजर से नष्ट कर दी। आबकारी विभाग के मुताबिक नष्ट की गई शराब सालों पुरानी थी। इसमें वो शराब भी शामिल है जिसे लेकर आबकारी विभाग और शराब कंपनियां अदालत में पहुंची थी। हाईकोर्ट के निर्देश पर भी आबकारी विभाग ने एक्सपायरी डेट की करोड़ों की शराब को नष्ट किया गया। कार्रवाई में करीब सवा लाख विदेशी शराब की बोतलों को बुलडोजर तले रौंदकर नष्ट कर दिया। इनमें वो शराब भी शामिल थी जो विभाग ने अवैध परिवहन कर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाई जा रही थी। इस दौरान कुछ शराब कंपनियों के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। इन कंपनियों ने भी आबकारी विभाग से तालमेल कर अपनी एक्सपायरी डेट के माल को नष्ट कराया।