Loading...
अभी-अभी:

हॉस्पिटल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, हाथ ठेले पर मां को लेकर इलाज के लिये घूमते रहा बेटा

image

Jul 15, 2017

ग्वालियर : मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य हॉस्पिटल में मरीजों को स्ट्रेचर तक नहीं मिल पा रहा हैं। जब मरीज के अटेंडर स्ट्रेचर की मांग करते हैं तो अस्पताल के कर्मचारी उनसे 100 से लेकर 200 रुपए तक की मांग करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जब एक बेटे को अपनी मां लिए स्ट्रेचर नहीं मिला, तो वो अपनी मां को हाथ ठेले पर लेकर इधर से उधर घूम रहा हैं।

जिले के भितरवार के खेरुआ गांव में रहने वाला वीरेंद्र अपनी बीमार मां द्रौपदी को लेकर जयारोग्य हॉस्पिटल पहुंचा। वहां उससे स्ट्रेचर के लिए स्टाफ ने 200 रुपए मांगे। इसके अलावा कर्मचारी ने 100 रुपए अलग से मांगे। इससे नाराज होकर वीरेंद्र बाजार गया और 50 रुपए किराए में हाथ ठेला लेकर आ गया। उसने मां को ठेले में बिठाया और हॉस्पिटल परिसर में जांचों के लिए अलग-अलग स्थानों पर ले गया।

द्रौपदी के बेटे वीरेंद्र ने बताया कि पिछले तीन दिन से डॉक्टर एक्सरे के लिए लिख रहे हैं और वह ठेले से मां को रेडियोलॉजी एक्सरे कराकर ला रहा हैं, लेकिन डॉक्टर यह कह देता हैं कि एक्सरे फिल्म बहुत गंदी हैं पुन: कराकर लाओ। यही कारण हैं कि 4 जुलाई को भर्ती होने के बाद भी अभी तक मां के ऑपरेशन का नंबर नहीं आ पाया हैं। बच्चों को बहन के यहां छोड़कर आए हैं इस कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही हैं।

इससे पहले भी एक मरीज के पिता को पैसा न देने पर स्ट्रेचर देने से मना कर दिया गया था। मजबूर पिता ने बोरी में बांधकर बेटे को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया था। अन्य मरीजों के अटेंडरों का भी कहना हैं कि उनको भी स्ट्रेचर नही मिलता हैं और अगर स्ट्रेचर की मांग करते है तो 100 से 200 रुपए अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मांगे जाते हैं।