Loading...
अभी-अभी:

धरने पर बैठे आजद शिक्षक संघ के अध्यापक

image

Jan 21, 2018

बड़वानी। छटे वेतनमान की विसंगतियों एवं शिक्षक संविलियन की मांग सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे आजद शिक्षक संघ के बेनर तले आज अध्यापक संघ के पुरुषों ने करवाया एवं मुंडन करके काली पट्टी बाँध कर विरोध जताया। महिला अध्यापिकाओं ने कहा अगर सीएम चाहते है हम भी हमारे केश देकर मुंडन करवाये तो हम भी तैयार है। बड़वानी पुराने कलेक्ट्रेट पर आज अध्यापक संघ ने आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले सामूहिक मुंडन करवाया और सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष अध्यापक अध्यापकों ने धरना दिया है इनकी मांग है के जब सामान कार्य है तो फिर भेदभाव क्यों। सरकार अध्यापकों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है। अध्यापकों के छठवें वेतनमान में कई विसंगतियां है जिसको सरकार को दुरुस्त करना चाहिए। साथ ही मुख्य मांग है शिक्षक संविलियन की जिसपर सरकार का ध्यान नही है जिसका विरोध कई बार किया लेकिन सरकार का कोई ध्यान नहीं होने के कारण अब कुछ भी बोलना उचित नही समझते हुए सर पर काली पट्टी बाँध और मुंडन करवा कर धरना देना ही उचित समझा जिसके चलते आज धरने पर बैठ मुंडन करवाया है। उन्हीं अध्यापिको की माने तो वे भी केश देकर मुंडन करवाने को तैयार है अगर सीएम चाहते है अन्यथा सीएम को उनकी मांगो पर ध्यान देना होगा जब काम शिवराज सरकार ने दिया है तो फिर सामान क्यों नही शिवराज के भेदभाव पूर्ण रवैये के चलते आज पुरुषो के साथ महिला अध्यापिकाओ को भी काली पट्टी बाँध धरने पर बेठना पड़ा है और अगर सरकार फिर भी नही सुनती तो अध्यापिकाएं भी मुंडन करवा लेंगी।