Loading...
अभी-अभी:

देवेंद्रनगर अस्पताल म.प्र. के साफ सुथरे हॉस्पिटल में से एक

image

Jan 21, 2018

सागर। कमिश्नर आशुतोष अवस्थी द्वारा देवेंद्रनगर तहसील और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। एक और जहाँ तहसील कार्यालय में चल यह कार्यो की समीक्षा की और रिकॉर्ड की जांच की। वहीं दूसरी और अस्पताल में पहुंच कल अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने दवाइयों के नाम हिंदी में डिस्प्ले करने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद प्रसूति कक्ष टॉयलेट स्टाफ रूम एवम bmo कक्ष का अवलोकन किया गया। कमिश्नर द्वारा अस्पताल व्यवस्थाओ और संचालन पर खुशी जाहिर करते हुए देवेंद्रनगर bmo की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए देवेंद्रनगर अस्पताल को मध्यप्रदेश के चुनिदा साफ सुथरे हॉस्पिटल में से एक कहा। निरिक्षण की टीम में पन्ना जिला कलेक्टर मनोज खत्री देवेंद्रनगर तहसीलदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी sdm पन्ना उपस्थित रहे। देवेंद्रनगर प्रवास के दौरान आम आम जन अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन लेकर कमिश्नर से मिलने को बेताब दिखे, पर यहां कमिश्नर आशुतोष अवस्थी द्वारा ज्ञापनों और समस्याओं को जहा एक और अनसुना कर दिया गया। वही आमजन से रूबरू होते समय उन्होंने मीडिया को कैमरा बंद रखने के निर्देश दिए। जिससे आक्रोशित मीडिया ने अस्पताल परिसर में कमिश्नर से मीडिया से रूबरू न होने का कारण पूछा तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया और सारी जानकारी कलेक्टर महोदय से लेने की बात कही। कलेक्टर महोदय आखिरकार मीडिया से मुखातिब हुए और मीडिया के पूछे सवालो पर जवाब दिए। देवेंद्रनगर में अपराधों को रोकने हेतु थानाप्रभारी जसवंत सिंह द्वारा सीसीटीवी की मांग के विषय मे कलेक्टर ने शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही। देवेंद्रनगर अस्पताल में स्टाफ और डयूटी डॉक्टर की कमी के सवाल पर शीघ्र स्टाफ और डॉक्टर उपलब्ध कराने की बात कही। देवेंद्रनगर हायर सेकंडरी स्कूल डिग्री कॉलेज एवम कन्या शाला तीनो प्राचार्य विहीन होने के सवाल पर उन्होंने लोकसेवा आयोग से शीघ्र भर्ती की बात कही। नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों को व्यवस्थित पार्किंग की व्यस्था को लेकर उन्होंने स्थान उपलब्ध करने की बात कही। पन्ना जिला को सूखाग्रस्त होने के बाद भी मुआवजे में हो रही देरी के सवाल पर उन्होंने शीघ्र बितरण की व्यवस्था बनाने की बात कही। नए बने डिग्री कॉलेज में भवान्त निर्माण को लेकर हुई धांधली के सवाल पर जाच की बात कही और जल्दी ही डिग्री कॉलेज नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की बात कही। देवेंद्रनगर में चल रहे अवैध अतिक्रमण के सवाल पर भी तुरन्त प्रभाव से निराकरण की बात की। आमजन की पोस्टमार्डम हाउस को आबादी से हटाने की मांग पर उन्होंने कहा कि समय आने पर उसे भी शिफ्ट कर दिया जाएगा। देवेंद्रनगर में सुलभ शौचालय की मांग के सवाल पर कलेक्टर महोदय ने कोई जवाब नहीं दिया न ही अस्वाशन दिया। रेल लाइन निर्माण के लिए मुआवजे को लेकर काफी जनता नाराज दिखी और मुआवजे की राशि निर्धारण में अनियमितताओं को आरोप लगाए और निराकरण न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी। जहां एक तरफ कमिश्नर महोदय आमजन और मीडिया से दूरी बनाते दिखे वही कलेक्टर मनोज खत्री द्वारा मीडिया और जनता से न केवल मिलना बल्कि समस्याओ को सुनना और निराकरण की बाते करना आमजन में चर्चा का विषय रहा।