Loading...
अभी-अभी:

मीटर वाचकों ने किया विद्युत मंडल के कार्यालय का घेराव

image

Jul 14, 2017

जबलपुर : बीते कई दिनों से काम बंद कर हड़ताल पर बैठे हजारो मीटर वाचकों ने मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के मुख्य कार्यालय शक्ति भवन का घेराव कर दिया हैं। वहीं विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहो हैं। मीटर वाचकों ने उन्हे नियमित करने की मांग की हैं।

मीटर वाचक कई सालों से कम वेतन पर विद्युत विभाग की सेवा कर रहे हैं। मीटर वाचकों की माने तो बिना सूचना के ही विभाग इन्हे नौकरी से निकाल देता हैं। इतना ही नही वाचकों का जो अनुबंध होता हैं, उसे हर साल करवाया जाता हैं, जो कि गलत हैं। बढ़ती हुई मंहगाई को देखते हुए प्रदर्शनकर्ताओं ने मांग की हैं कि विद्युत विभाग सहित सरकार उनकी मांगो पर जल्द से जल्द ध्यान दे, नहीं तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन किया जाएगा।