Jul 15, 2017
ग्वालियर : स्टोन पार्क क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पीएम के लिए रवाना कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
पुरानी छावनी थाना इलाके के स्टोन पार्क क्षेत्र में रहने वाले 50 साल के बुजुर्ग अंगद करारे राजपूत शुक्रवार की देर रात घर के बाहर सो रहा था। तभी सुबह आस पड़ोस के लोगों ने घर के बाहर गुजरते वक्त अंगद को मारा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो अंगद के शरीर और चेहरे पर धारदार हथियारों के निशान थे। जिससे साफ हो गया कि अंगद की किसी अज्ञात बदमाशों ने हत्या की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई हैं।








