Jul 16, 2017
बुरहानपुर। सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए पुलिस ने एक नई पहल की शुरूआत की है। इन दिनों सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत हर पुलिस अफसर अपने क्षेत्र के हर वाट्सएप ग्रुप में एड होगा। जिसके जरिए पुलिस अफसर-जवान उन ग्रुपों के हर शख्स के स्टेटस की मॉनिटरिंग करेंगे।
जिसके बाद संदिग्धों के खिलाफ तुरंत धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस पहल के तहत पुलिस वाहन चालकों को रोककर उनके वाहन जांच के साथ वाट्सएप भी जांच कर रही है। क्यों कि वाट्सएप पर एक सांप्रदायिक पोस्ट का उदाहरण 2008 में बुरहानपुर में देखा गया था।
पुलिस के इस पहल के लिए इंदौर में एडीजी संभाग के पुलिस अधीक्षकों को बुलाकर बैठक की गई। जिसमे सांप्रदायिक सौहार्द के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखने के आदेश दिए गए और वाट्सएप ग्रुप पर गंभीरता से नजर रखने के लिए नई नीति तैयार की हैं। इस बैठक में आने वाले त्यौहार और 2018 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की ये तैयारी बड़ी मानी जा रही है।








