Nov 23, 2025
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: पहला महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता, लगातार 7 मैच जीतकर बनीं अजेय चैंपियन
कोलंबो, 23 नवंबर 2025: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराकर पहला महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया ने सातों मुकाबले जीतकर नया कीर्तिमान स्थापितित किया। फाइनल में नेपाल के 114 रन मात्र 12.1 ओवर में चेज कर टीम ने खिताबी जीत दर्ज की। यह जीत देश को 20 दिन में दूसरा महिला विश्व कप दिलाने वाली बन गई। (68 शब्द)
फाइनल में नेपाल को दी करारी शिकस्त
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। नेपाल 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 114 रन बना सकी। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने तूफान मचा दिया। खुला शरीर ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन ठोककर टीम को यादगार जीत दिलाई। 73 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।
टूर्नामेंट में एकछत्र राज
श्रीलंका को 10 विकेट, ऑस्ट्रेलिया को 209 रन, नेपाल को 85 रन, अमेरिका को 10 विकेट और पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में फिर ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। सात मैच, सात जीत, जीरो हार — पूरी तरह अजेय रही टीम इंडिया।
20 दिन में दो-दो महिला विश्व कप
तीन हफ्ते पहले मुंबई में हरमनप्रीत की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहला वनडे विश्व कप जीता था। अब ब्लाइंड महिला टीम ने भी पहला टी20 विश्व कप जीतकर देश को लगातार दूसरी विश्व ट्रॉफी सौंपी। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया।
ब्लाइंड क्रिकेट में भारत का डंका
यह खिताब सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियों के जज्बे का प्रमाण है। भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट अब दुनिया की नई महाशक्ति बन चुकी है।
देश का मान बढ़ाया बेटियों ने
लगातार सात जीत, दो विश्व कप, अनगिनत सपने पूरे — भारतीय महिला और ब्लाइंड महिला टीमों ने 2025 को भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम साल बना दिया। ये बेटियां आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल हैं।







