Loading...
अभी-अभी:

छतरपुर : डिस्टलरी प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

image

Jun 12, 2020

मुमताज खान : छतरपुर जिले के नौगांव में जहां डिस्टलरी प्लांट में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी लगते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास काफी देर तक किया गया लेकिन तब तक करोड़ों की शराब जलकर स्वाहा हो गई थी।  

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
बता दें कि, नौगांव के शराब डिस्टलरी प्लांट में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी और विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल अमला घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कवायद में जुट गया। पुलिस एवं प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। 

आग लगने से करोड़ों का हुआ नुकसान
दरअसल, घटना नौगांव थाना क्षेत्र की है, जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे हादसा हुआ है। देशी शराब के शराब प्लांट में भीषण आग लगी थी। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। डिस्टलरी शराब प्लांट के अनुसार करीब 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस एवं प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची थी।