Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में कोरोना का आतंक, संक्रमित मरीजों की संख्या 296, अब तक 11 लोगों की मौत

image

Jun 12, 2020

अरविंद दुबे : जबलपुर में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को जबलपुर में 13 संदिग्ध मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद शहर में दहशत का माहौल है। बता दें कि,  दो परिवार जो कि पूर्व से ही संक्रमित हैं उसी परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होना पाया गया है। इसके अलावा पांच अन्य है जो कि कंटेनमेंट जोन के निवासी है। इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 296 हो गयी है। जिनमें से ग्यारह मरीजों की मौत हो चुकी है। 225 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं वर्तमान में 60 मरीज कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रहे हैं। 

दरअसल, शहर में कुल 13 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं, जिसमें रहने वालों का बाहर निकलना प्रतिबंधित है। 20 मार्च से अभी तक कुल 8686 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है। जबलपुर में संक्रमित मरीजों का आंकडा भोपाल और इंदौर की तुलना में बेहद कम है। लेकिन बता दें कि, जबलपुर में सैंपल टेस्ट की दर बेहद धीमी है। जिस वजह से परिणाम भी देर से आ रहे हैं। जबलपुर में लॉक डाऊन खोले जाने के बाद सड़कों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर उमड़ती भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की वजह से कोरोना संक्रमण फ़ैलने की आशंका बढ़ गयी है।