Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी विश्वविद्यालय में पुनर्मूल्यांकन का आवेदन करने वाले छात्रों को अब नहीं दिखाई जायेंगी कॉपियां

image

Jun 11, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पुनर्मूल्यांकन का आवेदन करने वाले छात्रों को अब कॉपियां नहीं दिखाई जाएंगी। छात्र का आवेदन आने और कॉपी चेक करने के बाद जेयू सीधे रिजल्ट घोषित करेगी। इस व्यवस्था के बदलाव के पीछे कोरोना वायरस के संक्रमण का हवाला दिया जा रहा है। स्थितियों को देखते हुए छात्रों को बुलाना संभव नहीं है।

पुर्नमूल्यांकन व्यवस्था से कोरोना का बढ़ सकता है खतरा
दरअसल, जीवाजी विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन के दौरान व बाद में करीब 110 रिजल्ट घोषित किए हैं। जिन छात्रों को कम नंबर मिले हैं या फिर फेल हो गए हैं। ये छात्र रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के आवेदन किए हैं। उसके बाद से छात्र कॉपी देखने की तारीख अधिकारियों से मांग रहे थे। इसके लिए वे फोन भी कर रहे थे। जब अधिकारी नहीं सुन रहे थे तो वह जेयू में भी अपनी परेशानी बताने पहुंचे थे। 

छात्रों को नहीं दिखाई जायेंगी कॉपियां
इन स्थितियों को देखते हुए जेयू ने एक प्रस्ताव तैयार किया कि छात्रों को कॉपियां नहीं दिखाई जाएंगी। छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन का जो ऑनलाइन फार्म भरा है, उसे संबंधित सेल को भेज दिया जाएगा। जेयू प्रशासन का मानना है कि अगर हर छात्र को कॉपी दिखाने की व्यवस्था शुरु की गई तो कोरोना का खतरा बढ सकता है लिहाजा नई व्यवस्था के तहत काम किया जा रहा है।