Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली : कोरोना की चपेट में कोरोना योद्धा, थाने के अंदर क्वारंटीन किया गया पूरा स्टाफ

image

Jun 11, 2020

रोहित कश्यप: मुंगेली जिले में कोरोना योद्धा ही कोरोना की चपेट में आने लगे हैं, जिसके बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, मुंगेली जिले में प्रवासी मजदूरों के अलावा दर्जन भर से अधिक स्थानीय लोग कोरोना से संक्रमित हो गए है जिनमें फास्टरपुर थाने के एक आरक्षक व एक एएसआई का नाम भी शामिल है। 

थाने के अंदर क्वारंटीन पूरा स्टाफ
बता दें कि, सबसे पहले आरक्षक कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद थाना प्रभारी समेत पूरे थाने को सील कर थाने के अंदर ही क्वारन्टीन किया गया था। इस बीच एएसआई की जांच कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कम्प की स्थिति तो है ही आम लोगों में भी कोरोना का ख़ौफ़ देखा जा रहा है।

सुरक्षा के संसाधनों को बढ़ाया जायेगा...
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब सुरक्षा के लिहाज से कोरोना ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को अलर्ट करने के साथ ही सुरक्षा के संसाधनों को भी बढ़ाया जा रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्बंधित थाना व संक्रमितों के कनेक्शन वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के बड़ी संख्या में सैम्पल भेजे गए थे जिसमे से अधिकतर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।