Loading...
अभी-अभी:

दल-बदल कानून को कठोर करने की जरूरत : रामनिवास रावत

image

Jun 11, 2020

विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से दल बदल कानून में बदलाव करने की मांग की है। रामनिवास रावत ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को दल बदल कानून को और कठोर करना चाहिए। उनको चाहिए कि जो जनप्रतिनिधि चुनने के बाद यदि बीच में सदस्यता से इस्तीफा देकर दूसरे दल में जाता है तो उसे आजीवन समय तक के लिए चुनाव लड़ने के लिए बैन कर देना चाहिए, इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। 

वर्तमान में जनप्रतिनिधि जनसेवा का बहाना बनाकर निजी स्वार्थों के चलते दल बदल कर लेते हैं, ऐसे में जनता अपने आप को ठगा महसूस करती है। इसके साथ ही इस तरह के घटनाक्रम होने से लोकतंत्र भी कमजोर होता है। रामनिवास रावत का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह के ऑडियो और मंत्री तुलसी सिलावट की पुष्टि के बाद यह साफ हो चुका है कि इन लोगों के द्वारा अपने निजी स्वार्थों के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराया है।