Loading...
अभी-अभी:

उधार के पैसे मांगने पर की थी बीआरसी केशव की हत्या, दो गिरफ्तार

image

Mar 2, 2018

मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना इलाके से अपह्रत बीआरसी केशव यादव का शव गुरूवार देर शाम महाराजपुरा नहर के पास खेतों में मिला। मृतक बीआरसी केशव दो सप्ताह से लापता थे। परिवार वालों का आरोप है कि लूट के इरादे से उसकी हत्या की गई है।

परिजनों का कहना...

परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने उनसे बीस तोला सोना और दो लाख रूपये लूटे हैं। पुलिस के अनुसार हत्या की प्रमुख वजह उधार दिया गया पैसा मांगना है। मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इनके ऊपर दस -दस हजार का इनाम घोषित था।

दो सप्ताह पहले निकले थे घर से....

दरअसल मुरैना के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले केशव यादव बीआरसी ग्वालियर जिले में पदस्थ थे। लगभग दो सप्ताह पहले वह शादी में शरीक होने की कह कर घर से निकले थे, जिसके बाद वह घर नहीं लौटे , पहले पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। बाद में परिजनों की आशंका के चलते पुलिस ने अपहरण और लूट का मामला दर्ज किया था। परिजनों द्वारा बताये गए आरोपियों को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी , गुरूवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों रामनरेश सिंह यादव और रणवीर यादव को गिरफ्तार किया और केशव के बारे में कड़ाई से पूछताछ की  जिसमें आरोपियों ने उसकी हत्या करना स्वीकार किया। 

कई दिनों से मांग रहा था उधार के पैसे ...

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक केशव का शव महाराजपुर नहर के पास से बरामद किया है।  आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी रामनरेश ने मृतक केशव से कुछ पैसा उधार ले रखा था, जिसको कई दिनों से वह मांग रहा था। बार बार के तगादे  से तंग आकर आरोपी रामनरेश ने रणवीर और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

घटना वाले दिन आरोपी केशव को अपने साथ लेकर गया वहां इन लोगों ने शराब पी बाद में आरोपियों ने केशव के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी, और  उसकी लाश दूर खेतों में फेंक दी साथ ही पहचान उजागर न हो  इसके लिए मृतक के कपड़े भी उतार लिए।  पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से इनके अन्य साथियों की पूछताछ कर रही है, और लूटे गए माल की बरामदगी में जुट गई है।