Loading...
अभी-अभी:

बालाघाटः तीन दिवसीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में पहुंचे खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल

image

Sep 28, 2019

राज बिसेन - 65वीं संभागीय योग/ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन वारासिवनी नगर के स्थानीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन 27 सितम्बर को मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने इस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बालाघाट, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा एवं सिवनी के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के कुल 450 छात्र छात्रायें भाग ले रहे हैं। इस मौके पर मंत्री श्री जायसवाल ने प्रारंभ में मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात प्रतियोगिता में भाग लेने वाले संभाग की टीमों के बच्चों ने मंत्री श्री जायसवाल के सामने योगासन की विभिन्न मुद्राओं को प्रस्तुति कर खूब तालियॉ बटोरी।

मंत्री ने कहा योग विश्व को भारत की ही देन

मंत्री श्री जायसवाल भी इन बच्चों द्वारा किए गए योग से आश्चर्य चकित रह गए और उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति की तारीफ की। इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पहली बार वारासिवनी में योग एवं ओलंपियाड प्रतियोगिता देखने मिल रही हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रतियोगिताओं को आयोजित करने वाले आयोजन मण्डल की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि योग करने एवं खेलकूद से शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होती है और साथ ही हम अपने कार्य ठीक तरीके से कर पाते है और बीमरियां भी हमें छू नहीं पाती है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि बाबा रामदेव के आने के बाद भारत में योग प्रारंभ नहीं हुआ, अपितु योग विश्व को भारत की ही देन है।