Loading...
अभी-अभी:

भोपालः युवती द्वारा तीन युवकों को ब्लैकमैल कर करीब 80 हजार की लूट

image

Jan 1, 2020

दुर्गेश गुप्ता - राजधानी भोपाल में एक और हनी ट्रैप जैसा मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अपने साथियों की मदद से तीन युवकों को ब्लैकमैल कर करीब 80 हजार की लूट की है। फरियादियों का कहना है कि वो एक लड़की से मिलने आयोध्या नगर थाना क्षेत्र में उसके घर गए थे, लेकिन उस लड़की ने उन तीनों को एक कमरे में बैठा दिया। जिसके बाद 3 अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उन्होंने बंदूक अड़ा कर उनसे पैसे लूट लिए। इतना ही नहीं उन लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और ये कह कर ब्लैकमेल किया कि अगर पैसे नहीं दिए तो देह व्यापार के मामले में फंसा देंगे। इस तरह से तीनों युवकों से पैसे लिए और कुछ पैसे एकाउंट में भी ट्रांसफर करवाए गए।

पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया

वहीं फरियादियों ने अपने बयानों में बताया है कि उनमें से एक के पास वायरलेस सेट और 2 लोगों के पास हथियार थे। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर अपनी जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के सामने योगेंद्र विश्वकर्मा का नाम सामने आया है। जो पहले भी इस तरह के मामलों मे संलिप्त रह चुका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात में पुलिस वाले शामिल नहीं थे और यह भी हो सकता है कि नकली पुलिस वाले हों। हालांकि इस वारदात में कोई पुलिस कर्मी शामिल था या नहीं इसको लेकर भी जांच की जा रही है।