Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी यूनिवर्सिटी के 8 विभागों को मिला सेंटर फॉर एक्सीलेंस का दर्जा

image

Dec 18, 2018

 धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी के 8 विभागों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस (उत्कृष्ट) का दर्जा मिल सकता है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) से इसके लिए प्रस्ताव मंगाए गए थे। जेयू के 8 विभागों की ओर से इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजे गए हैं। अगर जेयू के प्रस्ताव रूसा को पसंद आए तो सेंटर फॉर एक्सीलेंस का दर्जा मिलने के साथ ही 50 लाख रुपए से 1 करोड़ तक की ग्रांट प्रत्येक डिपार्टमेंट को मिल सकती है। 2 महीने पहले 8 विभागों की ओर से प्रस्ताव भेजे गए थे, इनमें कुछ कमियां रह गई थीं, अब उन कमियों को दूर करके फिर से प्रस्ताव भेजे गए हैं। 

पिछले सत्र में भी केमिस्ट्री और जूलॉजी विभाग को इसकी स्वीकृत मिल गई थी। लेकिन बजट न होने के कारण ग्रांट नहीं मिल सकी थी। जेयू के अफसरों के मुताबिक, इस बार भी पूरी उम्मीद है कि रूसा से दर्जा मिल जाएगा। दरअसल यूनिवर्सिटी के कुल 32 विभाग हैं और इनकी अध्ययनशालाओं में छात्र अध्ययन करते हैं। इनमें से 8 विभाग जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो केमिस्ट्री, लाइब्रेरी साइंस, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, आर्कियोलॉजी और बॉटनी की ओर से प्रस्ताव भेजे गए हैं। जेयू के इन 8 विभागों के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई तो संभवत: मार्च से पहले ग्रांट भी मिलने लगेगी। जिससे जेयू के आर्कियोलॉजी विभाग का म्यूजियम, अनुदान मिला तो इसका भी विस्तार होगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से अध्ययनशाला में पढ़ने वाले छात्रों को फायदा होगा। साथ ही इन विभागों के में नए उपकरण आएंगे तो कॉलेज के छात्रों को भी रिसर्च के लिए बुलाया जाएगा।