Loading...
अभी-अभी:

आठनेरः तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अभद्रता का लगाया आरोप

image

Oct 19, 2019

विजय प्रजापति - तहसील में नवनियुक्त तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं से गुरुवार न्यायालीय कार्यवाही के दौरान तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा अपने बैठक के टेबल को लेकर आठनेर तहसीलदार मैडम ने अधिवक्ताओं से अभद्रता की और उन्हें अपने तहसील कार्यालय  टेबल कुर्सियों को बाहर रखने को कहा। जिस पर अधिवक्ताओं ने तहसीलदार की शिकायत भैसदेही बार एसोसिएशन (अधिवक्ता संघ) के अध्यक्ष सुनील चौहान और संघ सदस्यों से सामने रखी गयी। जिस पर अधिवक्ता संघ ने तहसीलदार की अभद्रता के खिलाफ अधिवक्ता तहसीलदार भैसदेही को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि तहसीलदार इक्का मैडम जो कि आठनेर में पदस्थ हैं, जिन्होंने अधिवक्ता गणों से अभद्र और उनके बैठने की व्यवस्था को लेकर आपत्ति स्वरूप टेबल चेयर तहसील कार्यालय से बाहर हटाने की बात कही है और कहा कि उन्हें एसडीएम साहब भैसदेही के आदेश मिला है। जिस पर अधिवक्ता एकजुट होकर तहसीलदार आठनेर पर अभद्र भाषा का उपयोग और अधिवक्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसे आरोप लगाते हुए एसडीएम भैसदेही से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई। एसडीएम साहब उपस्थित नहीं होने पर अधिवक्ता तहसीलदार भैसदेही को ज्ञापन सौपा गया।

तहसीलदार मैडम ने अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता करते हुए पक्षकारों के सामने अपमानित  कर टेबल कुर्सियां फेंकने की दी धमकी

संघ के अध्यक्ष सुनील चौहान ने बताया कि अगर तहसीलदार मैडम द्वारा अधिवक्ता अभद्र भाषा में बात करते हुए पक्षकारों के सामने मानिक करने का प्रयास किया गया और उनके बैठने की टेबल खुशियों को तत्काल हटाने और टेबल खुशियों को मारने की धमकी दी गई। यह अत्यंत निंदनीय है। इस तरह कोई भी न्यायाधीश या अधिकारियों को अधिवक्ताओं से इस तरह बात करने का कोई अधिकार नहीं होता है। अधिवक्ता कोर्ट का अंग होता है, अधिवक्ता और न्यायालय एक दूसरे के पूरक होते हैं। न्यायाधीश और अधिवक्ता का सम्मान बना रहे, दोनों एक दूसरे से मिलकर कार्य करते हैं, लेकिन आठनेर तहसीलदार एक्का मैडम द्वारा जिस तरह अधिवक्ताओं से अभद्रता की गई, वह घटना बिल्कुल निंदनीय है। जिसका अधिवक्ता संघ पूरी तरह से विरोध करता है एवं विरोध स्वरुप तहसीलदार आठनेर पर कार्रवाई की जाने संबंध में अनुभवी अधिकारी से लिखित ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है। अगर आठनेर तहसीलदार पर तत्काल कार्यवाही नहीं की जाती है तो अधिवक्ता संघ तहसीलदार आठनेर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मालवीय दुर्गेश नखाते काबरा, विशाल महाले मारुति बारस्कर, उमेश तिवारी, श्रीकोसे अनिल कनाठे, मारुति कनाठे, विजय गायकवाड, नितिन सेंडे, सुभाष आज़ाद, उदय सिंह, मोहने सहित दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता उपस्थित थे।