Loading...
अभी-अभी:

केआरजी कॉलेज में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक हटे पदभार से

image

Jun 29, 2018

स्वराज एक्सप्रेस की खबर का एक बार फिर बडा असर हुआ है, स्वराज एक्सप्रेस ने केआरजी कॉलेज मे खरीदे गए सामान मे गड़बड़ी को लेकर दो दिन पहले एक खबर दिखाई थी कि किस तरह से फर्जी बिलों से लाखों का चूना लगाया गया है इस खबर के प्रसारित होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. केएस सेंगर को हटा दिया है। उनसे केआरजी और एसएलपी काॅलेज के प्रिंसिपल का प्रभार भी छीन लिया गया है। खरीदी में गड़बड़ी का खुलासा होने पर विभाग ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। 

डॉ. सेंगर को अतिरिक्त संचालक कार्यालय में ओएसडी बनाया गया है। उनकी जगह भगवत सहाय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमआर कौशल को क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक का प्रभार सौंपा है। केआरजी कॉलेज में प्रिंसिपल का प्रभार बॉटनी के प्रोफेसर बृजमोहन कुलश्रेष्ठ को दिया गया है वहीं एसएलपी कॉलेज में डॉ. दीप आजाद को प्रिंसिपल बनाया गया है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग ने एक तरफ तो केआरजी कॉलेज काे प्रिंसिपल का प्रभार प्रो. बृजमोहन कुलश्रेष्ठ काे सौंपा, लेकिन गुरुवार को ही उन्हें डिप्लायमेंट के तहत शासकीय भगवत सहाय कॉलेज में पदस्थ कर दिया गया। इससे उन्हें प्रिंसिपल प्रभार को लेकर असमंजस है। आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने 23 फर्मों से महंगी दरों पर सामान खरीदने की शिकायत ईओडब्ल्यू में की है। जिसका खुलासा स्वराज एक्सप्रेस ने किया और मामला सामने आने के बाद बडी कार्यवाही की गई।