Loading...
अभी-अभी:

छिन्दवाडाः जुन्नारदेव में हुई ATM लूट के सभी आरोपी हुये गिरफ्तार

image

Aug 12, 2019

राकेश प्रजापति- बीती 24-25 जुलाई की दरमियानी रात को मध्यप्रदेश के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के 3 एटीएम को तोड़कर रुपए 66 लाख से अधिक की रकम को साफ कर दिए जाने वाले मुख्य आरोपी, जो हरियाणा का बताया जा रहा है, जिसे आखिरकार छिंदवाड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने अंततः पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। बीते लगातार 15 दिनों से जुन्नारदेव सहित छिंदवाड़ा जिले की पुलिस इन चोरों को पकड़ने के लिए लगातार परेशान चल रही थी, लेकिन आखिरकार इन चोरों को हरियाणा के मेवात में गुजरात पुलिस के द्वारा पकड़ लिए जाने की खबरों के बाद स्थानीय पुलिस को खासी राहत मिली है।

छिंदवाड़ा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि छिंदवाड़ा जिले की पुलिस के लिए इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड मोहम्मद जुनैद की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है जो कि एक बड़ी चुनौती थी। पुलिस ने अपने प्रेस नोट में बताया कि लोकल छिंदवाड़ा निवासी रवि पिता दशरथ बेलवंशी उम्र 24 वर्ष के नेटवर्क हरियाणा एवं राजस्थान के अन्य आरोपियों के साथ मिले हुए थे। इसके अतिरिक्त हरियाणा के इन आरोपियों के द्वारा 4 एटीएम को तोड़कर लाखों रुपयों को चोरी करने वाले गिरोह से फिलहाल इस एटीएम चोरी की घटना में की जानकारी ली जा रही है।

यह थी घटना

बीती 23 जुलाई की रात को गुजरात के सूरत के इच्छापुर बस स्टैंड के पास स्थित एक एटीएम को तोड़कर इन चोरों के द्वारा रुपए 14 लाख की चोरी कर ली गई थी। गुजरात की सूरत पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा के मेवात जिले के पिनगवां गांव निवासी शाहरुख उर्फ कालू तेली को गिरफ्तार कर लिया। इससे हुई प्राथमिक पूछताछ में उसने अपने गाँव के निवासी अपने दोस्त जुनैद मेउ और उसके दो साथी सद्दाम, इलियास, वसीम के साथ मिलकर चोरी कर लिए जाने को कबूल कर लिया। इसी दौरान उसने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में 3 एटीएम को तोड़कर 66 लाख की चोरी को करना भी कबूल किया। घटना के मास्टरमाइंड जुनेद सहित अन्य 3 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश गुजरात और हरियाणा सहित 3 राज्य की पुलिस खासी चिंतित थे। जिसे छिंदवाड़ा व अन्य राज्यों की संयुक्त पुलिस टीम ने सुलझा लिया है।

कार से मिला सुराग

छिंदवाड़ा पुलिस के क्राइम ब्रांच के पुलिस उप निरीक्षके ने चोरी के बाद अपनी जांच में सीसीटीवी फुटेज के हालात में एक कार एचआर 73 A 4553 को संदिग्ध हालत में पाया। जिसे ट्रैक कर पुलिस टीम मेवात की होटल तक जा पहुंची। जिसके बाद वह कार के मालिक पिनगांव निवासी वकील खान के घर पहुंची। उससे पता चला कि उसने कार सलीमुद्दीन तेली को बेची थी। सलीम ने बताया कि उसका भाई शाहरुख कार का उपयोग करता है। इस घटना का मास्टरमाइंड जुनैद ने इस कार को शाहरुख से रुपए 24 हज़ार के किराए पर तय कर 1 सप्ताह के लिए रख लिया था। आरोपी वसीम साकेत जो कि हरियाणा के निवासी है, ताहिर राजस्थान के गांव का निवासी है। पुलिस ने अपराध के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रेस नोट में चारों के नाम जाहिर किए हैं

लगभग 6 राज्यों की पुलिस को दिया चकमा

हरियाणा के चोरों के द्वारा व्हाया गुजरात होते हुए मध्य प्रदेश के जुन्नारदेव में दाखिल होकर 4 ATM को तोड़कर कुल 80 लाख की चोरी कर वापस हरियाणा सकुशल पहुंच जाना कम आश्चर्यजनक नहीं है। गुजरात के सूरत के इच्छापोर में इस घटना को अंजाम देने वाले इन अभियुक्तों के द्वारा मध्य प्रदेश के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में वारदात करने के बाद लगभग 6 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर वापस अपने घर हरियाणा जा पहुंचे। ऐसा माना जा सकता है कि इस दौरान वह गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा की पुलिस को लगातार चकमा देते रहे। हालांकि यह बात भी सही है कि कानून के हाथ आखिर लंबे ही रहे कि जब वह अंततः इस चोरी के आरोप में पकड़ा ही गये।

रुपए 66 लाख की बरामदगी बना छिंदवाड़ा पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न

लगभग 16 दिन पूर्व हुए इस हैरतअंगेज सनसनीखेज घटना के तुरंत बाद से ही जुन्नारदेव सहित जिला पुलिस खासी त्रस्त थी। इसके लिए बनाई गई विशेष टीम के द्वारा भी सफलता हाथ ना लगते हुए अंततः गुजरात पुलिस के द्वारा इन आरोपियों को पकड़ लिए जाने के बाद बड़ी राहत की सांस छिंदवाड़ा पुलिस ने ली है। बावजूद इसके अब छिंदवाड़ा पुलिस के लिए इन चोरों से रुपए 66 लाख की बरामदग अभी करना बाकी है।

एटीएम चोरों का जुन्नारदेव में ही था लोकल कनेक्शन

हरियाणा के एटीएम चोरों के गिरोह के द्वारा हजारों किलोमीटर दूर सूरत में संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद यहां जुन्नारदेव पहुंचकर तीन एटीएम में सेंध लगा लिए जाने को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस घटना के मास्टरमाइंड जुनैद और उसके साथियों का जुन्नारदेव क्षेत्र में कोई ना कोई लोकल कनेक्शन को लेकर जुन्नारदेव पुलिस काम कर रही है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया के इस दौर में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के ज़रिए इन अपराधियों का गठजोड़ भी सामने आ सकता है। हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि हरियाणा से सैकड़ों किलोमीटर दूर जुन्नारदेव में बड़ी वारदात को अंजाम देने आरोपियों में जुन्नारदेव के किसी स्थानीय व्यक्ति के होने की आशंका थी जिसकी पूरी तरह तक पहुंच कर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।