Loading...
अभी-अभी:

जिले में मतदान को लेकर सभी तैयारियां हुई पूरी, मतदान केंद्रों के लिए सामग्री हुई रवाना

image

Nov 27, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर जिले में मतदान को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और आज सुबह से ही 1726 मतदान दलों को जिले भर में बनाए गए मतदान केंद्रों के लिए सामग्री देकर रवाना किया जा रहा है सभी दलों को आज ही उनके मतदान केंद्रों के लिए अधिग्रहण किए गए वाहनों के द्वारा रवाना कर दिया जाएगा इन सभी व्यवस्थाओं को पर्यवेक्षक भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए इस बार जिले में मतदान केंद्रों को बढ़ाया गया है जिससे किसी भी व्यक्ति को वोट करने के लिए 2 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा और पोलिंग पर लगने वाली भीड़ से भी उन्हें निजात मिलेगी साथ ही महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए 60 सखी बूथ बनाए गए हैं जिसमें पीठासीन  कर्मचारियों से लेकर प्रत्याशी एजेंट और सुरक्षाकर्मी सभी महिलाएं ही रहेंगी।

वहीं दिव्यांगों के द्वारा संचालित 18 सक्षम बूथ बनाए गए हैं जिसके तहत महिलाओं और दिव्यांगों को मतदान करने में कोई परेशानी ना हो जिले में सभी मतदान केंद्रों के अलावा 289 संवेदनशील और 232 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त तैयारी कर ली गई है जिससे मतदान के समय पर्याप्त सुरक्षा रहे और मतदान कर्मी या मतदाता पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव ना बना रहें।