Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए श्री सिंह नोट बांट कर लालच दे रहे हैं : भाजपा

image

Nov 27, 2018

नवीन मिश्रा - सिंगरौली जिले मे विधानसभा की वोटिंग के 3 दिन पहले से लगातार चितरंगी कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती सिंह के पति शिवनंदन सिंह राजस्व अधिकारी की फोटो वायरल होने पर भाजपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है भाजपा का कहना है कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए श्री सिंह लालच दे रहे हैं वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती सिंह के पति शिवनंदन सिंह नोट बांटते है दरअसल मामला उस समय का है जब चितरंगी राजस्व निरीक्षक चुनाव प्रचार के दौरान गए थे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि के एक मैदान में खड़े होकर कार्यकर्ताओं को पैसे बांट रहें हैं। वह कई बार नोट की गड्डी निकालते हैं और समर्थकों को पैसे देते है।

गौरतलब है कि बोटिंग के एक दिन बाद चुनाव की चुका है ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू है माना जा रहा है कि वीडियो आने के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान ले लिया है बता दें कि म.प्र. में 28 को 230 सीटों के लिए वोट डाले जाएगें और 11 को रिजल्ट आएगा। चितरंगी काँग्रेस प्रत्याशी सरस्वती सिंह के पति शिवनंदन सिंह, जो राजस्व निरीक्षक हैं मेडिकल छुट्टी लेकर प्रचार करते और मतदाताओं को पैसे बांटते हुए दिखे हैं इसके पहले वह अपने विधायक पत्नी के निज सहायक के पद पर नियुक्ति होकर कार्य कर रहे थे। जिन्हें चुनाव से पहले जिला कलेक्टर ने देवसर एसडीएम कार्यालय में अटैच किया था लेकिन उन्होंने मेडिकल छुट्टी लेकर प्रचार की कमान संभाल ली है।

सरकारी कर्मचारी के इस प्रचार कार्य के बारे में भाजपा ने भी जब जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी से शिकायत की तो उन्होंने संज्ञान लेकर विधायक पति, राजस्व निरीक्षक को रीवा अटैच कर विभागीय जांच प्रारंभ कर दी है लेकिन बाबजुद इसके अब भी पत्नी मोह में फसे राजस्व निरीक्षक नौकरी को दांव पर लगाकर आज भी घर के अंदर बैठकर प्रबंध कर रहे हैं खैर अगर विधायकी मिली तब तो ठीक नही तो साहब की नौकरी खतरे में पड़ती दिख रही है।