Loading...
अभी-अभी:

दमोहः बरसात में टूटा अतिक्रमण, सदमे में महिला की मौत

image

Jul 8, 2019

प्रशांत चौरसिया- दमोह जिला मुख्यालय पर नगर पालिका द्वारा हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पथरिया फाटक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई। एक याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अतिक्रमण को सही तरीके से तोड़े जाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगरपालिका ने बारिश के मौसम में अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू की। वहीं अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सदमे में एक महिला की मौत हो गई।

दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत पथरिया फाटक के आसपास सड़क पर फैले अतिक्रमण को सही तरीके से नहीं हटाए जाने के मामले में याचिकाकर्ता प्रदीप राजपूत द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ पक्ष रखा गया था। जिसके बाद कोर्ट ने अतिक्रमण को सही तरीके से हटाए जाने की बात कही थी। वहीं रविवार को पुलिस प्रशासन की मदद से जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण तोड़ा गया था।

परिजनों सहित मोहल्ले वालों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने मामले को कराया शांत

बारिश के मौसम में की गई इस कार्रवाई के बाद जहां अतिक्रमणकारियों में रोष व्याप्त था। वहीं रात के समय अतिक्रमण की चपेट में आए एक मकान में रहने वाली महिला कौशल्य परिहार को हार्ट अटैक आने के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद परिजनों सहित वार्ड के लोगों ने याचिकाकर्ता के घर के सामने शव वाहन को रखकर जाम लगा दिया, साथ ही न्याय की गुहार लगाई। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाइश देने की कोशिश की। लेकिन हालात बेकाबू होते नजर आए। वहीं लोगों ने अतिक्रमण हटाने वालों एवं हटवाने वालों पर मामला दर्ज करने मांग की। जहां वार्ड के लोगों ने याचिकाकर्ता पर इस मौत का जिम्मेदार होने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले पर याचिकाकर्ता की परिवार जन एवं पुलिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि पुलिस ने जाम खुलवा कर लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया है।