Jan 29, 2019
युवराज गौर - बीते 4 दिनों से जारी ठंड के तेवर कल रात से बढ़ने के बाद खेतो में ओस के साथ साथ पाइप में पानी जमने से गांव में कौतूहल मचा हुआ है चिचोली ब्लॉक के आलमगढ़ के किसान ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे वह उठे और अपना ट्यूब वेल चालू करने गए तो पाइप के आसपास जमा होने वाला पानी जमा हुआ दिखा उन्हें बडा आश्चर्य हुआ।
अचरज में पड़े लोग
अकरम पटेल ने ट्यूब वेल चालू किया तो पाइप में पानी की गड़गड़ाहट होती रही लेकिन पानी आने में पांच से सात मिनट का समय लगा जैसे ही पानी आना शुरू हुआ तो पानी के साथ पाईप में जमा पानी बर्फ के टुकड़ो के साथ बारीक धार में आने लगा पाइप से जमी बर्फ देखने आसपास के ग्रमीणों के अलावा गाँव वाले भी अपने अपने ट्यूब वेल से निकलने वाले पानी के साथ बर्फ को देख कर बड़े अचरज में पड़ गए।