Loading...
अभी-अभी:

राजधानी के अंबेडकर पार्क में हुआ विकलांग महापंचायत का आयोजन

image

Mar 5, 2018

भोपाल। राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में आज विकलांग महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेशभर के दिव्यांग शामिल हुए। मप्र विकलांग मंच द्वारा आयोजित महापंचायत में प्रदेशभर से दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर संगठन से चर्चा की।

साइन लेंग्वेज एक्सपर्ट को भी बुलाया...

कार्यक्रम में दिव्यांगों को पूरी बातों से अवगत कराने के लिए साइन लेंग्वेज एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था, ताकि, बधिर दिव्यांगों को साइन लेंग्वेज के जरिए पूरी बातों और मांगों से अवगत कराया जा सके।

आयोजक का कहना...

वहीं कार्यक्रम के आयोजक का कहना है, कि कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांगों को उनके हितों की बातों पर चर्चा करने किया गया है, जिसमें दिव्यांगों से हितों और कई मांगों पर चर्चा की गई है। सरकार से भी मांगों पर विचार करने की मांग की गई है।

कांग्रेस विधायक का कहना...

कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। पंचायत में पहुंचे कांग्रेस विधायक का कहना है, कि दिव्यांगों की हितों में की गई कई घोषणाओं पर अभी तक कोई क्रियान्वयन नहीं हुआ है। दिव्यांगों के कार्यक्रम में सीएम को उनका जन्मदिन मनाने के लिए आमंत्रित किया गया था, तो उनको यहां आना था और अगर मप्र में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन को 300 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए कर देंगे।