Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस की बैठकों का दौर लगातार जारी, शपथ ग्रहण के दौरान भी करना चाहती है शक्ति प्रदर्शन

image

Dec 16, 2018

विकास सिंह सोलंकी - मध्य प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश के सीएम के बतौर शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में शपथ ग्रहण के दौरान भी कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है इसके लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है। दरअसल भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में 17 दिसंबर को कमलनाथ सीएम के बताओ शपथ लेंगे इस दौरान ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शपथ ग्रहण में मौजूद रहने की कवायद की जा रही है।

कांग्रेस ने कहा 15 साल का वनवास खत्म

इसी कड़ी में शनिवार को इंदौर में भी कांग्रेस कार्यालय पर बैठक आहूत की गई जिसमें शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुंचने का आग्रह किया मीडिया से चर्चा में बाकलीवाल ने कहा कि प्रदेश में 15 साल का वनवास खत्म करने के बाद अब कांग्रेस दोबारा सत्ता पर काबिज हो रही है ऐसे में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भोपाल ले जाने की कवायद की जा रही है ताकि गर्मजोशी के साथ कमलनाथ जी का स्वागत किया जा सके।