Loading...
अभी-अभी:

विनोबा नगर में कोरोना का खौफ, एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित

image

Apr 29, 2020

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं अब दस दिन के अंतराल के बाद विनोबा नगर में कोरोना का खौफ लौटने से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। पहले क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन सदस्य एक-एक करके कोरोना पॉजिटिव हुए। जैसे-तैसे उनमें से दो सदस्य ठीक होकर घर लौटे तो क्षेत्र के एक अन्य परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हो गए। इधर, मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर तिलक नगर मेन रोड पर सख्ती बढ़ा दी गई है।

लोगों से घर में रहने की अपील

वहीं, तिलक नगर और विनोबा नगर में गंभीर होती स्थितियों के बाद सोमवार को निगम ने रोड पर सघन सैनिटाइजेशन कराया, जबकि मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने तिलक नगर का दौरा किया। शाम को तिलक नगर में पुलिस की लगभग 20 गाड़ियां घूमीं और लोगों से घर में रहने की अपील की। तिलक नगर और विनोबा नगर क्षेत्रों में निगम ने ट्रैक्टर टैंकर से सैनिटाइजेशन कराया। हालांकि अभी भी क्षेत्रीय रहवासी कुछ हिस्सों में सैनिटाइजेशन और फॉगिंग नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं।