Loading...
अभी-अभी:

नैनपुर को जिला बनाओ आंदोलन हुआ तेज, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

image

Mar 9, 2018

नैनपुर को जिला बनाने की मुहिम इन दिनों लगातार बढ़ती ही जा रही है, नैनपुर पत्रकार संघ ने इस मांग को पुनः जीवित करके जनता एवं सरकार के सामने लाकर खड़ा कर दिया है। और अब नैनपुर की जनता अपना हक मांग रही है। बता दें नैनपुर में आज मुस्लिम समाज द्वारा मध्यप्रदेश शासन को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें नैनपुर को जिला बनाने की मांग कही गई है।

मुस्लिम समुदाय ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अंजुमन इस्लामिया कमेटी नैनपुर के माध्यम से सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठे होकर आज नैनपुर एसडीएम के पास पहुंचकर नैनपुर को जिला बनाने की मांग का एक ज्ञापन सौंपा है उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि हमारी इस मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए नहीं तो आने वाले समय में विभिन्न आंदोलन के माध्यम से हम अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतर आएंगे। 

सीएम शिवराज ने कही थी जिला बनाने की बात
वहीं अधिवक्ताओं ने इस बात को शासन के सामने रखा कि पिछले विधानसभा एवं नगर पालिका चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने नैनपुर को जिला बनाने की जो बात कही थी वह अब साकार करने का समय आ गया है और अपनी मांग को पूरा करने के लिए अपने वादों को पूरा करने के लिए और हमारी मांगों को मानने के लिए अब नैनपुर को जिला बनाना जरूरी हो गया है। 

​नैनपुर को जिला बनाने के लिए सारे संगठन हुए एकजुट
नैनपुर में सभी संगठन समुदाय, सामाजिक संस्थाएं, राजनीतिक दल सभी एकजुट होकर अब नैनपुर को जिला बनाने के लिए सत्ता में बैठे हुए भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के लोग भी इस मांग को वाजिब करार दे रहे हैं। और नैनपुर को उसका हक देने की बात शासन से कर रहे हैं। जहां नैनपुर से लगे केवलारी, धनोरा, घंसौर ऊगली एवं परसवाड़ा जनपदों को मिलाकर नैनपुर को पूर्ण जिला बनाने की बात इन आंदोलन के माध्यम से की जा रही है जिससे आंदोलन को एक साकार रुप दिया जा सकता है। 

जिला बनाने की मांग को लेकर लोगों की क्या है राय
वहीं घंसौर के लोगों का कहना है कि सिवनी मुख्यालय होने के कारण लगभग 145 किलोमीटर की दूरी हमें तय करनी पड़ती है तब हम जिला मुख्यालय पहुंच पाते हैं वहीं नैनपुर 35 किलोमीटर की दूरी पर है उसे जिला बनाने से और उससे जुड़ने में हमें फायदा नजर आ रहा है। इस कारण हम नैनपुर के साथ जुड़ना चाहते हैं। परसवाड़ा जो कि लगभग 75 से 80 किलोमीटर मुख्यालय बालाघाट की दूरी पर है वह भी नैनपुर के साथ जुड़ने में अपनी भलाई समझ रहे हैं।

नैनपुर में ब्रॉडगेज जंक्शन होने के कारण लोगो को मिलेगी सुविधाएं
नैनपुर में ब्रॉडगेज जंक्शन मुख्यालय होने के कारण आवागमन में यहां के लोगों को पर्याप्त सुविधा मिलेगी। नैनपुर मंडला बालाघाट से जुड़ा होने के कारण यहां पर जंगलों में वन संपदा भरपूर मात्रा में है जिसका दोहन यहां के लोगों के द्वारा होने से रोजगार की आवश्यकताएं पूरी होगी तथा भौगोलिक परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण पूरा क्षेत्र समतल रूप से उपलब्ध है तथा चारों तरफ उचित मात्रा में पानी भी यहां पर उपलब्ध है जिसके कारण इस क्षेत्र के विकास के रास्ते तय किए जा सकते है जिला मुख्यालय बनने से यहां के लोगों को व आने वाली पीढ़ी को इसके भरपूर फायदे मिलेंगे ।