Loading...
अभी-अभी:

डॉ. बाबू निजी क्लीनिक पर चला रहे थे सोनोग्राफी सेन्टर, कलेक्टर के निर्देश पर विभाग ने मारा छापा

image

Dec 20, 2018

रामेश्वर योगी : अलीराजपुर में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने आज एक निजी सोनोग्राफी सेंटर पर छापामार कार्यवाही की ,जिसमे चौकाने वाले तथ्य सामने आए ,कार्यवाही में  जिला चिकित्सालय में पदस्थ सोनोलॉजिस्ट  अपने ही घर मे संचालित निजी क्लिनिक में सोनोग्राफी मशीन का संचालन करते हुए पाया गया।

अलीराजपुर जिला चिकित्सालय में  पदस्थ चिकित्सको द्वारा पिछले काफी समय से इलाज के लिये आये मरीजो को सोनोग्राफी के लिए जिला चिकित्सालय के ठीक सामने स्थापित एक निजी क्लिनिक पर भेजे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी मरीजो का कहना है कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर उन्हें जानबूझ कर निजी क्लिनिक पर भेजते है जहां उनसे सोनोग्राफी के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। 

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर के निर्देश पर कार्यवाही के लिए निजी क्लिनिक पर पहुचे अधिकारियों को जिला चिकित्सालय में पदस्थ सोनोलॉजिस्ट दिनेश सोनवाने ही निजी क्लिनिक  ओर सोनोग्राफी मशीन संचालित करता हुआ पाया गया मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन है और बाकी कमियों को लेकर वो कलेक्टर को अपना प्रतिवेदन भेज रहे है।

जिला चिकित्सालय में हाई क्वलिटी की सोनोग्राफी मशीन मौजूद है जिसे दिनेश सोनवाने ही ऑपरेट करता है परंतु निजी लाभ के चलते जिला चिकित्सालय की मशीन उपयोग में ही नही लायी जाती, ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण है कि स्वयं के लाभ के लिये चिकित्सको द्वारा किये जा रहे इस कृत्य के लिये जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।