Loading...
अभी-अभी:

मनमर्जी से अधिक लागत के शौचालय निर्माण कर रहा है नपा, शौचालय निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार

image

Dec 20, 2018

सचिन राठौर : बड़वानी शहर में नगर पालिका द्वारा बनाये जा रहे शौचालय को लेकर वार्ड 18 के पार्षद नंदराम कुशवाह ने आरोप लगाया के आवास योजना के मकान 2 से ढाई लाख में बन गए लेकिन नगर पालिका एक कमरे बराबर शौचालय की लागत 3 लाख से ऊपर बता कर काम कर रहा है, वन्ही आरोपो पर अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने कहा के भाजपा का काम है आरोप लगाना। शहर में शौचालय की आवश्यकता होने के कारण निर्माण करवाया जा रहा है जो आरोप लगाए जा रहे है वो उनकी मानसिकता दर्शाता है जबकि नगर पालिका द्वारा करवाये जा रहे कार्यो में पारदर्शिता है, व लोगो की मांग के आधार पर ही शौचालय निर्माण किए जा रहे है।

वही बात रही लागत की तो शहर में 16 शौचालय निर्माण करना है सभी की लागत अलग-अलग है फिर भी हम बात करे तो करीब तीन लाख से अधिक की लागत से एक शौचालय निर्माण होगा लागत अधिक होने का कारण यह है कि शौचालय निर्माण में जो यूनिट लगेंगी वो अलग-अलग है जिससे शौचालय निर्माण होगा जिसमें जितनी यूनिट लगेंगी उतनी ही राशि बढ़ेगी।