Loading...
अभी-अभी:

शाजापुरः शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते गई तीन मासूम बच्चों की जान, 19 बच्चों से भरी वैन गिरी कुएं में

image

Oct 19, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति - जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते कल तीन मासूम बच्चों की जान चली गई। मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दोषियों पर सख्त कारवाई करने की बात कही है। शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर ग्राम रिछोदा के ए एकेडमी स्कूल के सामने कुएँ में 19 बच्चों से भरी वैन गिरने की घटना में कई स्तर पर लापरवाही सामने आई है। कुएँ के समीप बने मकान में स्कूल संचालित हो रहा था। कुएँ में वैन में सवार 19 बच्चों में से 16 को बचा लिया गया, लेकिन तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई।

स्कूल संचालक, ड्राइवर और कुएँ के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

इस दर्दनाक हादसे के  बाद अब शिक्षा विभाग के अफसर जागे और स्कूल को तत्काल बंद करने के आदेश दिया। वहीं स्कूल संचालक, ड्राइवर और कुएँ के मालिक के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं कलेक्टर ने मृतक बच्चों के पालकों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए हैं। जबकि स्कूल को मान्यता देने वाले अफसरों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे स्कूल को मान्यता देने वाले शिक्षा विभाग के लापरवाह अफसरों को मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के मुताबिक बख्शा नहीं जाएगा या फिर बचा लिया जाएगा।