Loading...
अभी-अभी:

इंदौर स्टेडियम में अवैध निर्माण की बात उजागर, निगम कर सकता है कार्यवाही

image

Mar 29, 2018

इंदौर होलकर में बने एमपीसीए भवन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है, एमपीसीए पर निगम के द्वारा लगातार कार्रवाई का डर बना हुआ है पहले बकाया टैक्स को लेकर निगम ने एमपीसीए की घेराबंदी की थी और अब स्टेडियम में ही अवैध निर्माण की बात सामने आई है। होलकर स्टेडियम के क्षेत्रीय पार्षद ने चार बिन्दुओ पर सवाल उठाये थे जिस पर सभापति ने कमेटी का निर्माण किया है और जांच शुरू करवाई गयी है। जांच में यदि शिकायत सही पायी जाती है तो एमपीसीए का प्रशासनिक भवन अवैध माना जायेगा और उस पर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।

इंदौर के होलकर स्टेडियम को लेकर इलाके की पार्षद कविता खोवाल ने सवाल खड़े किये थे सवालो में शैक्षणिक परिसर की जमीन लिए जाने और निगम से मंजूर नक़्शे के विपरीत निर्माण करने जैसे अहम बिंदु सम्मिलित थे। शिकायत नगर निगम में सभापति के पास जाने पर सभापति के द्वारा चार सदस्यीय कमेटी की गठन किया गया था और जांच शुरू कराई गयी थी जांच में पार्षद के द्वारा उठाई गयी आपत्ति पर नगर निगम ने दस्तावेजों की जांच भी शुरू की है। 

बताया जा रहा है की स्टेडियम का निर्माण स्कूल की जमीन पर किया गया है और इसमें नियमो की अनदेखी की गयी है। वहीं निगम से मंजूर नक्शो में भी पार्किंग की जगह पर 18 मीटर मंजिल का निर्माण किये जाने की बात कही गयी है जो नियमो के विपरीत है। निगम के द्वारा एमपीसीए से सभी मामलो पर जवाब भी मांगे जाने की बात कही जा रही है। नगर निगम सभापति का मानना है की यदि निर्माण गलत पाया जाता है तो जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी उसे किया जायेगा। जिस भवन पर पार्षद ने सवाल खड़े किये है उस भवन में एमपीसीए का प्रशासनिक कार्यालय है और वहीं से सारी गतिविधिया संचालित की जाती है। 

गौरतलब है की इंदौर में आने वाले समय में आईपीएल के मैच आयोजित होना है साथ ही एक और अंतर्राष्ट्रीय मैच इंदौर को दिया गया है ऐसे में नगर निगम की सख्ती से एमपीसीए के अधिकारियो को चिंता में डाल दिया है।