Feb 20, 2024
Pandit Pradeep Mishra Threats: सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राको जान से मारने की धमकी मिली है. बता दें कि उन्हे धमकी भरा एक पत्र मिला है। यह जानकारी सामने आते ही लोकसभा के एक सदस्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र की सुरक्षा की मांग की, जिसका जवाब भी आया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, देश-दुनिया के मशहूर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र को रुद्राक्ष और उनकी कहानियों को लेकर जान से मारने की धमकी और मानहानिकारक पत्र मिले हैं. जिसके चलते उनकी सुरक्षा की मांग की गई है. महाराष्ट्र से लोकसभा सदस्य नवनीत कौर राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। गृह मंत्री के कार्यालय से जवाब में कहा गया है, नवनीत रवि राणा जी, डित प्रदीप मिश्रा सीहोर की सुरक्षा के संबंध में आपका 22 दिसंबर 2023 का पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र का जवाब 10 फरवरी को दिया गया।