Nov 21, 2025
जहरीला कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड: DEG सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी शैलेष पांड्या गिरफ्तार, 3 दिन की पुलिस रिमांड
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 26 मासूम बच्चों की जान लेने वाले जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को बड़ी सफलता मिली है। सिरप में मिलाए गए जानलेवा डाय-एथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी शैलेष पांड्या को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
सप्लाई चेन की सबसे अहम कड़ी पकड़ी गई
जांच में पता चला है कि शैलेष पांड्या ने ही सनश्री फार्मा कंपनी को निम्न गुणवत्ता वाला जहरीला DEG उपलब्ध कराया था। इसी रसायन से कोल्ड्रिफ कफ सिरप तैयार किया गया, जिसके सेवन से बच्चों की मौत हुई। पांड्या की गिरफ्तारी को सप्लाई चेन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।
अब तक 10 लोग गिरफ्तार
इस मामले में कंपनी मालिक, दवा सप्लायर, कफ सिरप प्रिस्क्राइब करने वाला डॉक्टर, मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी सहित कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। SIT ने रसायन खरीद-बिक्री से जुड़े सैकड़ों दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं।
जांच के प्रमुख सवाल अभी बाकी
SIT अब यह पता लगा रही है कि बिना किसी टेस्टिंग के जहरीला DEG फैक्ट्री तक कैसे पहुंचा, गुणवत्ता जांच में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई और इस पूरी चेन में और कौन-कौन शामिल थे।
आने वाले दिनों में बड़े खुलासे संभव
अधिकारियों का मानना है कि पांड्या की पूछताछ्छ से रॉ मटेरियल की खरीद से लेकर उत्पादन तक का पूरा नेटवर्क सामने आ सकता है। मामले में और नाम तथा गहरे राज खुलने की पूरी संभावना है।







