Loading...
अभी-अभी:

पचीपुरा लघु सिंचाई परियोजना में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे किसान

image

Dec 18, 2018

अभिषेक शर्मा :  तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जहाँ पचीपुरा बांध की नहर मैं जो घटिया निर्माण से नहर मैं दरार एवं फूटना शुरू हो गया है जिसके चलते आज किसानों ने तहसीलदार द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद किसान भूक हड़ताल पर बैठ गए है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ तहसील स्थित पचीपुरा बांध मैं जो नहर निकली गई है इस नहर के निर्माण मैं दरार एवं फूटना शुरू हो गया है जिसके चलते ग्राम बमनपुरा एवं गोदौलीपुरा की आपसी जगह की भूमि को सिंचाई के लिए पानी नही मिल पा रहा है जिसके चलते किसानों को खेती मैं समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओ से परेशान होकर एवं उनकी सुनवाई न होने पर आज किसानों ने बैराड़ तहसीलदार द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।

पचीपुरा बांध नहर में घटिया निर्माण मैं किसानों की प्रमुख बातें — 

1.पचीपुरा बांध से नहर मैं प्रथम बार पानी छोड़ने से नहर मैं दरार एवं फटने लगी है जिससे आगे कृषक को कृषि के लिए पानी नही मिल पा रहा है
2.पचीपुरा बांध से बमनपुरा एवं गोदोलीपुरा ग्राम की नहर मैं पुनः निर्माण एवं मरम्मत की जाए जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके।
3.ठेकेदार एवं इंजीनियर की मिलीभगत से घटिया निर्माण किया गया है।

बता दें कि इस संबंध में पहले भी किसानों द्वारा एस डी ओ पी पोहरी,थाना बैराड़,तहसीलदार बैराड़,कलेक्टर महोदय को जनसुनवाई मैं आवेदन दिए गए है। उक्त अधिकारियो द्वारा आबेदन की अनदेखी के कारण घटिया निर्माण हुआ है एवं मरम्मत नही हुई है जो कि दिनांक 17 दिसम्बर 2018 सोमवार दोपहर लगभग 1:30 बजे बैराड़ तहसीलदार आशीष जयसवाल को किसान ने आवेदन सौपकर किसान भूँक हड़ताल पर बैठे। साथ ही राष्ट्रीय भ्र्ष्टाचार उन्मूलन समिति के कार्यकर्ताओं भी किसानों ने आवेदन सौपा।