Loading...
अभी-अभी:

कोहरे का कहर, इंदौर पहुंचने वाली कई ट्रेनें लेट

image

Jan 2, 2020

दीपिका अग्रवाल : नए साल की सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश के अधिकांश प्रदेशों में शीतलहर और कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी कोहरे का खासा असर नजर आ रहा है। इंदौर पहुंचने वाली कई ट्रेनें कोहरे के कारण प्रभावित हो रही हैं। गुरुवार को इंदौर आने वाली पांच ट्रेनें 40 मिनट से लेकर दो घंटे तक की देरी से आईं हैं। 

कोहरे के कारण ट्रेनें हो रही लेट
बता दें कि, जहां मालवा एक्सप्रेस दो घंटे देरी से पहुंची तो वहीं नर्मदा एक्सप्रेस भी ढाई घंटे देरी से आई। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क प्रभारी ने बताया कि बुधवार को भी हल्के कोहरे की वजह से इंदौर आने वाली कुछ ट्रेनें 20 मिनट से लेकर 1 घंटे तक देरी से आईं थी। इस सीजन में पहली बार कोहरे की वजह से ट्रेनें इतनी लेट हो रही हैं। इंदौर नागपुर, मालवा इंदौर, भिंड जबलपुर सहित कई ट्रेनें अपने तय समय से देरी से इंदौर पहुंच रही है। 

कोहरे के चलते ट्रेनों की गति धीमी
रेलवे अधिकारी के मुताबिक घने कोहरे में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि फिलहाल कोहरा रहने तक ट्रेनें देरी से ही पहुंचेंगी।