Loading...
अभी-अभी:

खण्डवा में पटरी पर दौड़ते नजर आए मालगाड़ी के डिब्बे, जानिए पूरी खबर

image

Jul 4, 2019

अखिलेश ठाकुर : खण्डवा में बिना इंजन के मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर दौड़ते नजर आए। यह  डिब्बे मथेला रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टकरा कर रुक गए। रेलवे का कोई भी अधिकारी इस मामले पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन रतलाम मंडल ने इसकी जांच शुरू की है।

निर्माणाधीन ट्रैक पर बिना इंजन के खड़ी थीं बोगियां
बता दें कि ये मालगाड़ी के डिब्बे नहीं बल्कि रेलवे ट्रैक पर गिट्टी बिछाने वाले बैलास्ट हार्पर की बोगियां हैं। यह मथेला स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर दूर  निर्माणाधीन ट्रैक पर बिना इंजन के खड़ी थी। न जाने कैसे यह उलटी दिशा में दौड़ने लगे।इनमें कोई लॉकिंग नहीं थी शायद हवा के दबाव में चल दिए।
दरअसल मथेला से निमाड़ खेड़ी तक कोयला बिछाने के लिए एक ट्रैक तैयार किया जा रहा है। और यह हार्पर इसी ट्रैक पर गिट्टी बिछाने का काम कर रहा था। यह कोयला खरगोन जिले के सेल्दा थर्मल पावर प्लांट के लिए भेजा जाना है।

मामले पर अधिकारी मौन
यह घटना सोमवार की है लेकिन वीडियो अब सामने आया। पहले तो अधिकारी एक दूसरे पर ढोलते रहे लेकिन अब रतलाम मंडल में इसकी जांच शुरू की है। भोपाल मंडल के अधिकारी भी अपने स्तर पर इसकी जांच कर रहे हैं। इन सबके बावजूद कोई भी रेलवे का अधिकारी इस मामले पर मीडिया के सामने कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।